हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा प्रगति रैली में बोले CM खट्टर, 'रेवाड़ी में जल्द रखी जाएगी AIIMS की आधारशिला' - rewari latest news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को रेवाड़ी (Manohar Lal khattar Rewari) को बड़ी सौगात देते हुए जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला (Rewari AIIMS) रखने की बात कही.

Manohar Lal Khattar Rewari
Manohar Lal Khattar Rewari

By

Published : Nov 26, 2021, 10:50 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी (Manohar Lal khattar Rewari) जिले को बड़ी सौगात देते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने की बात कही. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को रेवाड़ी के बावल में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने करीब 40 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एम्स के निर्माण (Rewari AIIMS) से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. वहीं रेवाड़ी जिला के औद्योगिक विकास को देखते हुए लेबर कोर्ट की स्थापना और धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने आवश्यक धनराशि भी संबंधित प्राधिकरण को जमा करवा दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की वजह से ही हमारा लोकतंत्र, शासन प्रणाली व संघीय ढांचा काम करता है. वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था.

ये भी पढ़ें-CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, कृषि कानून सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की. सीएम मनोहर लाल ने अमर शहीद राव तुलाराम की धरती दक्षिणी हरियाणा को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details