रेवाड़ी: शहर में तेज रफ्तार वाहन का कहर एक बार फिर देखने को मिला. एनएच-71 के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवड़िया गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़ियों की एक टोली दिल्ली से अलवर की ओर जा रहा थी. तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुछ कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
रेवाड़ी: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत, एक घायल - तेज रफ्तार ट्रक
रेवाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कांवड़िए को कुचल दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई, जबकि एक कांवड़िया घायल हो गया.
सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत
जिसके चलते 35 वर्षीय प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी कांवड़िया गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने मृतक प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के सरकारी के अस्पताल में रखा गया है. पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक प्रवीण राजस्थान के मेहसाणा का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार यह टोली पिछले 10 वर्षों से लगातार हरिद्वार से कांवड़ लेकर आता था.