रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में नर कंकाल (male skeleton in rewari) मिला है. बावल क्षेत्र के टाकड़ी गांव की पहाड़ी (takdi village hill) में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक ये कंकाल युवक का है. जिसको जानवरों ने बुरी तरह नोंच दिया. कंकाल के पैरों पर जींस की पैंट भी है.
बावल क्षेत्र के गांव टांकड़ी (rewari bawal area) की पहाड़ियों में रविवार की सुबह एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. ये एक युवक का शव बताया जा रहा है. शव पूरी तरह से गल सड़ गया है और आवारा जानवरों ने उसे पूरी तरह से नोंच डाला है. जिसके चलते उसके हाथ-पैर भी नहीं मिले हैं. सुबह एक कुत्ता जब इंसानी हाथ को मुंह में दबाकर जा रहा था, तो ये देकर ग्रामीणों इसकी सूचना गांव के सरपंच व पुलिस को दी.