हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में टाकड़ी गांव की पहाड़ी पर मिला नर कंकाल - बावल क्षेत्र रेवाड़ी

बावल क्षेत्र के गांव टांकड़ी (rewari bawal area) की पहाड़ियों में रविवार की सुबह एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. ये एक युवक का शव बताया जा रहा है.

male skeleton in rewari
male skeleton in rewari

By

Published : Dec 11, 2022, 9:28 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में नर कंकाल (male skeleton in rewari) मिला है. बावल क्षेत्र के टाकड़ी गांव की पहाड़ी (takdi village hill) में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक ये कंकाल युवक का है. जिसको जानवरों ने बुरी तरह नोंच दिया. कंकाल के पैरों पर जींस की पैंट भी है.

बावल क्षेत्र के गांव टांकड़ी (rewari bawal area) की पहाड़ियों में रविवार की सुबह एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. ये एक युवक का शव बताया जा रहा है. शव पूरी तरह से गल सड़ गया है और आवारा जानवरों ने उसे पूरी तरह से नोंच डाला है. जिसके चलते उसके हाथ-पैर भी नहीं मिले हैं. सुबह एक कुत्ता जब इंसानी हाथ को मुंह में दबाकर जा रहा था, तो ये देकर ग्रामीणों इसकी सूचना गांव के सरपंच व पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग के आरोपी पूर्व पार्षद का तीन दिन का रिमांड खत्म, तीन साथियों के नाम का भी खुलासा

बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल शुरू की तो पहाड़ी पर आधा-अधूरा कंकाल मिला. पुलिस ने इधर-उधर पड़े शव के टुकड़ों को एकत्रित कर बावल के अस्पताल पहुंचाया. बावल थाना के जांचकर्ता अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने व मृतक की पहचान होने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पहाड़ी से युवक का नीले व काले रंग का कोट भी मिला है, लेकिन अभी तक मृतक युवक की कोई भी पहचान नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details