रेवाड़ी: जिले के कस्बा गांव ढाकिया में शुक्रवार को मंदिर के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में गए तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. ग्रामीणों ने देखा कि महंत का शव आश्रम में पड़ा हुआ था और उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे. ग्रामीणों ने रेवाड़ी में महंत की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि महंत पिछले कई सालों से वहां के आश्रम में रह रहे थे.
धारूहेड़ा थाना पुलिस रेवाड़ी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के गांव ढाकिया में काफी साल पुराना मंदिर है, इसमें 70 वर्षीय महंत कई सालों से आश्रम बनाकर रह रहे थे. देर रात वह अपने कमरे में मृत पाए गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. महंत के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है.