हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर में युवक और पड़ोस में 12वीं की छात्रा का शव मिला, पुलिस तलाश रही संबंध - रेवाड़ी में युवक युवती ने की आत्महत्या

रेवाड़ी में एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला, जबकि उसके घर से कुछ दूरी पर ही 12वीं की एक छात्रा का शव भी इसी तरह फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और दोनों घटनाओं को आपस में जुड़े होने के एंगल पर भी जांच कर रही है.

lover couple committed suicide in rewari
lover couple committed suicide in rewari

By

Published : Jun 24, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:03 PM IST

रेवाड़ी में युवक और नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों के शव शनिवार सुबह अपने-अपने घर में फंदे पर लटके मिले. दोनों की मौत की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल दोनों के परिजनों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में देवर-भाभी ने की कथित आत्महत्या, अवैध संबंध की अफवाह से थे परेशान, पुलिस ने किये बड़े खुलासे

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की 12वीं क्लास में पढ़ती थी और लड़का निजी अस्पताल में कार्यरत था. मृतक विजय के परिजनों ने बताया कि सुबह जब वो उठे तो देखा कि विजय अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. जब परिजन विजय को उठाने गए तो पता देखा कि विजय का शव फंदे पर झूल रहा है. विजय के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विजय के शव को कब्जे में लिया.

पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पता चला कि 200 मीटर दूर एक दूसरे मकान में नाबालिग लड़की का शव भी फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस ने लड़की के शव को भी कब्जे में लिया और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा. जांच अधिकारी के मुताबिक पहली नजर में लग रहा है कि दोनों घटनाओं के बीच संबंध हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. दोनों के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ जारी है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details