रेवाड़ी: हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेवाड़ी में देर शाम दो पशु व्यापारी भैंस खरीदने जा रहे थे. गांव के कच्चे रास्ते पर झाड़ियों में घात लगाएं बैठे तीन हथियारबंद बदमाशों ने दो पशु व्यापारियों कुर्बान खान और अयूब खान की बाइक को रोककर हथियार के बल पर उनसे 42 हजार की नकदी, बाइक और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
हथियारबंद बदमाशों ने की मारपीट और लूट, व्यापारी अस्पताल में भर्ती - रेवाड़ी
बदमाशों ने हथियार के बल पर पशु व्यापारियों से 42 हजार रुपये की लूट की. लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
अस्पताल में भर्ती व्यापारी
दोनों बेसुध व्यापारी कुछ देर बाद हिम्मत कर पुलिस चौकी पहुंचे और आपबीती बताई. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. साथ ही दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Last Updated : Mar 28, 2019, 7:27 AM IST