रेवाड़ी: रेवाड़ी में देर रात दो लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. फांइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना रेवाड़ी में गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी के पास की है. बदमाशों ने बिना नंबर की बाइक से रेवाड़ी में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार देर रात फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी के साथ 2 लाख रुपए की लूट की वारदात हुई है. 3 बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन तब तक बदमाश गायब हो चुके थे. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर रेवाड़ी में लूट का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी के सेक्टर 4 में भारत फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है.
रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी से 2 लाख की लूट, बिना नंबर की बाइक पर आए 3 बदमाशों ने की वारदात - Haryana Hindi Latest News
बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी से दो लाख रुपयों से भरा बैग (two lakh looted from finance employee in Rewari) लूट लिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस ऑफिस में रोहतक के गांव जसिया का रहने वाला आनंद भी काम करता है. वह रात को करीब साढ़े नौ बजे बाइक से फाइनेंस के रुपये लेकर वापस सेक्टर 4 स्थित ऑफिस जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे बाइक लगाकर उसे जबरन रोक लिया और बैग छीन कर फरार हो गए. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.
ये भी पढ़ें:नूंह में 4.60 लाख की लूट का खुलासा, 19 घंटे में ही सभी चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद
इस मामले में एसपी ने 2 पुलिस टीमें गठित की हैं. मॉडल टाउन पुलिस थाना रेवाड़ी के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस कर्मचारी आनंद की शिकायत पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आनंद ने अपनी रिपोर्ट में 2 लाख रुपये लूटने की जानकारी दी है. पुलिस शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.