रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सब्जी लेने जा रहे दो व्यापारियों को गन प्वाइंट पर लूट लिया. दोनों व्यापारी टाटा की गाड़ी में सब्जी लेने के लिए जा रहे थे. हाईवे पर बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारियों से कैश, उनकी गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए. व्यापारियों ने रेवाड़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के सिलारपुर गांव का रहने वाला संजीव लोडिंग गाड़ी चलाता है.
रेवाड़ी में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट: बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर दिया वारदात को अंजाम - दिल्ली जयपुर हाईवे
रेवाड़ी में सब्जी व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर दिनदहाड़े व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया.
रेवाड़ी के मांढण गांव का निवासी सुशील कुमार और संजीव मिलकर सब्जी का व्यापार करते हैं. बुधवार को दोनों टाटा की गाड़ी में सब्जी खरीदने के लिए भिवाड़ी की मंडी में जा रहे थे. रास्ते में कुछ देर के लिए वो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला थाना एरिया में पड़ने वाले देव नारायण ढाबा पर चाय पीने के रुक गए. पीड़ित ने बताया कि तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां आए, दो ने नकाब पहना हुआ था जबकि तीसरा बिना नकाब के था.
तीनों ने आते ही पिस्तौल निकाली और व्यापारी की छाती पर लगा दी. जान से मारने की धमकी देकर बदमाश व्यापारी से कैश और अन्य सामान छीन कर फरार हो गए. एक बदमाश ने संजीव की जेब से 8500 रुपये कैश, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की चाबी छीन ली. उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. संजीव ने तुरंत सुशील कुमार के मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए. कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.