रेवाड़ी: शहर में दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच 48 पर 11 दिन पहले 4 पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात (Miscreants robbed in Rewari) के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है. शहर में एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसमें एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल हो गया था. बदमाश पेट्रोल पंप से 1.22 लाख रुपए (robbery in Rewari) लूटकर ले गए थे.
जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा क्षेत्र में 4 हथियारबंद युवको द्वारा नेशनल हाइवे स्थित 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात की गई थी. इस केस में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चौथे आरोपी सोनीपत के खरखौदा निवासी इशान आतिल उर्फ वाशु पुत्र रविंद्र को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर की रात को 4 अज्ञात बदमाश बिना नंबर की स्विफ्ट कार में आए थे. बदमाश हथियारों के बल पर पेट्रोल पम्पों को लूट कर चंद मिनटों में ही फरार हो गये थे. पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों से इस संबंध में अलग-अलग केस दर्ज किया था.