हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: 300 किलो मीटर पैदल चल कर रेवाड़ी पहुंचा युवक - latest news rewari

रेवाड़ी: लॉकडाउन के दौरान एक युवक राजस्थान के अजमेर से रेलवे ट्रैक पर चलते हुए रेवाड़ी पहुंच गया. बाताया जा रहा है कि युवक दिल्ली के निजामुद्दीन का रहने वाला है.

LOCKDOWN: A person reached Rewari walking 300 km
LOCKDOWN: 300 किलो मीटर पैदल चल कर रेवाड़ी पहुंचा युवक

By

Published : Apr 17, 2020, 11:23 AM IST

रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 180 पार कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है.

लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को एक युवक भाड़ावास फाटक के पास पैदल रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. जहां लोगों ने युवक को रोक लिया और उससे पूछताछ की तो वह घबराने लगा. जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि वो दिल्ली के निजामुद्दीन का रहने वाला है.

LOCKDOWN: 300 किलो मीटर पैदल चल कर रेवाड़ी पहुंचा युवक

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को अस्पताल ले गई. अधिकारियों ने जब युवक से बात की तो उसने बताया कि वो काफी समय पहले अजमेर में दरगाह पर गया था. लॉकडाउन के चलते वो अजमेर में ही फंस गया था. 14 अप्रैल को भी जब लॉकडाउन नहीं खुला तो वो पैदल ही दिल्ली के लिए निकल गया. सड़क पर पुलिस का कड़ा पहरा होने के कारण उसने रेलवे ट्रैक को चुना और अजमेर से 300 किलो मीटर की दूरी पैदल ही तय करते हुए गुरुवार की सुबह शहर के भाड़ावास फाटक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन

इस दौरान कुछ लोगों ने उसे संदिग्ध मानकर रोक लिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. फ्लहाल युवक का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि युवक पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम उस पर निगरानी बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि युवक के जमात से कोई संबंझ नही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details