रेवाड़ी में वकील की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. पुलिसकर्मियों पर पूर्व सरपंच और वकील को पीटने का आरोप है. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पूर्व धारूहेड़ा थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बता दें कि 3 दिन पहले रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान सौरव यादव के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी. जिसमें वकीलों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- Rewari News: नोटबुक घर में भूला तो टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप
आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने रेवाड़ी बार एसोसिएशन में 7 दिन से वर्क सस्पेंड किया हुआ था. दरअसल धारूहेड़ा कस्बे के खिजुरी गांव निवासी एडवोकेट मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने कहा था कि 14 जुलाई को उसने शराब ठेके से दो बीयर खरीदी. इस दौरान धारूहेड़ा पूर्व थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह और एक सब इंस्पेक्टर उनके पास आए. दोनों ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली.
जब वकील मुकेश कुमार ने इस बात का विरोध किया तो पूर्व धारूहेड़ा थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर ने मुकेश और उसके साथ मौजूद गांव के पूर्व सरपंच को जमकर पीटा. इस घटना के बारे में वकील मुकेश कुमार रेवाड़ी बार एसोसिएशन को बताया. इसके बाद वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने रेवाड़ी के एसपी दीपक सहारण से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. जिसेक बाद एसपी ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Girl Kidnapping In Rewari: नाबालिग लड़की अपहरण मामला, ग्रामीणों ने रेवाड़ी रोहतक हाईवे किया जाम, संदिग्ध फोन छोड़कर लापता
इसके बाद भी वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नहीं हुआ. वकील एसएचओ पर मामला दर्ज करवाने की मांग पर अड़ गए. वकीलों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मनी जाएगी, तब तक वो वर्क सस्पेंड कर प्रदर्शन करेंगे. करीब एक सप्ताह तक वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर प्रदर्शन किया. इसके बाद वकीलों का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अनिल विज से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद अनिल विज ने एसपी रेवाड़ी से बात की.
पीड़ित वकील की शिकायत पर पूर्व एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ दिन पहले हम गृहमंत्री अनिल विज से मिले थे. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है. अब कल (वीरवार) से सभी वकील अपने काम पर लौटेंगे- सौरव यादव, प्रधान, रेवाड़ी बार एसोसिएशन
वकीलों के मुताबिक गृहमंत्री अनिल विज ने एसएचओ पर मामला दर्ज करने के सख्त आदेश दिए. जिसके बाद धारूहेड़ा थाना प्रभारी रह चुके प्रह्लाद कुमार और सब इंस्पेक्टर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने वकीलों के धरने को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह अगर एडवोकेट को ही पुलिस पीटेगी तो आम लोगों को कैसे इंसाफ मिल पाएगा. बता दें कि वकीलों ने प्रदेशभर में वर्क सस्पेंड की कॉल भी की हुई थी.
वकील की शिकायत पर पूर्व एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. मामले में दो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.- संजय कुमार, धारूहेड़ा थाना प्रभारी