रेवाड़ी: लेह लद्दाख में हुए एक बंकर ब्लास्ट में रतनथल गांव के रहने वाले सूबेदार शमशेर सिंह चौहान (martyr soldier shamsher singh) घायल हो गए. इलाज के दौरान घायल सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान शहीद हो (Rewari soldier martyred) गए. वहीं आज उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी मौजूद रहे. अपने लाल शमशेर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की रात करीब ढाई बजे जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में बने बंकर में अचानक आग लग गई. आग इस तरह से भड़की की वहां ब्लास्ट हो गया. शमशेर सिंह ने अपने साथियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर जलती सिगड़ी पर कूद पड़े. आग की वजह से वहां अचानक हुए ब्लास्ट में शमशेर सिंह चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने 3 जनवरी की सुबह दम तोड़ दिया.