रेवाड़ी:जम्मू-कश्मीर में सड़क पर बिछी बर्फ को साफ करते समय अचानक जेसीबी पर बर्फ का पहाड़ गिरने से रेवाड़ी के गांव बीदावास निवासी 34 वर्षीय दलीप ढिल्लन शहीद हो गए थे. जिनका आज सैन्य सम्मान के साथ अतिंम संस्कार किया गया. शहीद जवान को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
शहीद दिलीप ढिल्लन की 5 साल की बेटी और 3 साल का बेटा है. जेसीबी मशीन की मदद से हाईवे पर पड़ी बर्फ को साफ करते वक्त अचानक वो हादसे का शिकार हो गए थे. लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गुरुवार को शहीद दिलीप का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिदावास पहुंचा. पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा तो वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा के जयकारों से गूंज उठा.