रेवाड़ी: जिला सचिवालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव भाकली की महिलाओं ने जिला प्रशासन को उन्हें बीपीएल प्लाट आवंटित करने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इन महिलाओं का कहना है कि वो सभी गरीब परिवारों से हैं और उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है.
फरियाद लेकर सचिवालय पहुंची महिलाओं का कहना है कि पहले भी कई दफा वो अपनी मांग रख चुकी हैं, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उनको प्लाट आवंटित कराए जाएं, ताकि वो अपना और अपने परिवार का पालन कर सकें. उन्होंने कहा कि गरीब होने की वजह से उन्हें एक कमरे में पूरे परिवार के साथ रहना पड़ रहा है.