हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्लॉट की मांग को लेकर रेवाड़ी में महिलाओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - महिला प्रदर्शन रेवाड़ी

केंद्र सरकार की ओर से 'सबका घर, अपना घर' योजना होने के बाद भी हरियाणा में कई परिवार ऐसे हैं जो दर-दर की ठोकरें खाने को मजपूर हैं. इसी घर की आस में रेवाड़ी में कुछ महिलाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा.

ladies protest on rewari mini secretariat for plot
प्लाट की मांग को लेकर रेवाड़ी में महिलाओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 19, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:17 PM IST

रेवाड़ी: जिला सचिवालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव भाकली की महिलाओं ने जिला प्रशासन को उन्हें बीपीएल प्लाट आवंटित करने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इन महिलाओं का कहना है कि वो सभी गरीब परिवारों से हैं और उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है.

फरियाद लेकर सचिवालय पहुंची महिलाओं का कहना है कि पहले भी कई दफा वो अपनी मांग रख चुकी हैं, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उनको प्लाट आवंटित कराए जाएं, ताकि वो अपना और अपने परिवार का पालन कर सकें. उन्होंने कहा कि गरीब होने की वजह से उन्हें एक कमरे में पूरे परिवार के साथ रहना पड़ रहा है.

प्लॉट की मांग को लेकर रेवाड़ी में महिलाओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं का कहना है कि हमारा जीवन तो किसी तरह से कट रहा है, लेकिन हमारे बच्चों के भविष्य को देखते हुए होने प्लाट आवंटित किए जाएं ताकि परिवार की गरीबी का असर आने वाली पीढ़ी पर ना पड़े.

ये भी पढ़ें:-पराली के नाम पर दिल्ली के लोग हरियाणा के किसानों को करते हैं बदनाम- कृषि मंत्री

Last Updated : Oct 19, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details