रेवाड़ी:धारूहेड़ा में बाल मजदूरी कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ श्रम विभाग के अलावा अन्य विभागों की टीमों ने मिलकर कार्रवाई की (Labour Department Inspection In Dharuhera) है. बाल मजदूरी करवाने खिलाफ अब तक 3 दुकानदारों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई (labour department action against shopkeepers) है, जबकि 4 नाबालिग बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त भी कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Labour Department Inspection In Dharuhera:रेवाड़ी में बाल मजदूरी कराने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा - etv bharat haryana
धारूहेड़ा में बाल मजदूरी कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ श्रम विभाग के अलावा अन्य विभागों की टीमों ने मिलकर कार्रवाई की (Labour Department Inspection In Dharuhera) है. बाल मजदूरी करवाने खिलाफ अब तक 3 दुकानदारों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई (labour department action against shopkeepers) है, जबकि 4 नाबालिग बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त भी कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा कस्बा में कुछ दुकानों पर 15 से भी कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. सूचना पर बाल संरक्षण इकाई की टीम ने लेबर डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर राजबीर, स्टेट क्राइम ब्रांच एंटी मानव तस्करी निरोधक से उप निरीक्षक बलवंत सिंह, सिपाही सुनील कुमार (child labour in Dharuhera Rewari) , जिला बाल संरक्षण इकाई से सोनू देवी व प्रदीप की टीम ने मिलकर धारूहेड़ा की हरगोविंद मार्केट में सबसे पहले देव इंजीनियर पर छापा मारा.
यहां एक 15 साल के बच्चे से मजदूरी कराई जा रही थी. इसके बाद कुछ दूर आगे लालचंद ऑटो इलेक्ट्रिक की दुकान पर छापा मारकर यहां से 14-14 साल के दो बच्चों को आजाद कराया गया. इसके बाद बस स्टैंड पर छोले-भटूरे की दुकान पर काम करने वाले एक नाबालिग को आजाद कराया गया. रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बाल मजदूरी कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ श्रम विभाग के अलावा अन्य विभागों की टीमों ने मिलकर कार्रवाई की है.