रेवाड़ी:जिले में एलएनटी टी कंपनी के कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली. इस सड़क सुरक्षा रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया गया और साथ ही लोगों से वाहन नियमों के पालन करने लिए भी बोला.
सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन
आपको बता दें कि जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा महीने के रूप में मनाया जा रहा है. यातायात पुलिस व अन्य संगठन लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच आज एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों ने भी सड़क सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने का आग्रह किया.
एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली, देखें वीडियो एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों ने निकाली जागरुकता रैली
एलएनटी कंपनी के सेफ्टी डायरेक्टर नाइजल ने बताया कि मुझे खुशी है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. हम स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्रों को भी जागरुक करेंगें.
ये भी जाने- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'
ये है एलएनटी कंपनी
बता दें कि एलएनटी कंपनी रेलवे के बड़े-बड़े कोरिडोर बनाती है. कंपनी ने आज नगर के गोपाल देव चौक स्थित रामपुरा थाना से एक सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सड़क सुरक्षा रैली गोपाल देव चौक से होते हुए नई वाली चौक से वापस गोपाल देव चौक पर समाप्त हुई. इस रैली में कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों से आग्रह किया, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.