हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अश्लील हरकतें कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा को करता था परेशान - कोसली पुलिस न्यूज

कॉलेज की छात्रा को परेशान करने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर छात्रा के साथ जबरदस्ती बात करने और मारपीट करने के आरोप लगे हैं.

kosli police arrested a man
अश्लील हरकतें कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 11:37 AM IST

रेवाड़ीःकॉलेज की एक छात्रा को एक युवक काफी दिनों से परेशान करता था. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक कॉलेज में आती जाती छात्रा के साथ अश्लील बातें करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिरफिरे आशिक से परेशान छात्रा
कोसली थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि एक गांव कि साढ़े 17 वर्षीय छात्रा कोसली में पढ़ने के लिए आती है. लेकिन छात्रा पिछले काफी दिनों से वो एक सिरफिरे आशिक से परेशान चल रही थी. पुलिस के मुताबिक पिछले तीन चार दिन से बाबेपुर गांव निवासी कृष्ण को किसी तरह से कॉलेज में पढ़ने के लिए आने वाली एक छात्रा के फोन नंबर मिल गए. जिसके बाद से वो उसे कॉलेज आते-जाते समय परेशान करने लगा.

अश्लील हरकतें कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पहले की मारपीट फिर दी धमकी
आरोपी छात्रा को फोन पर बात करने के लिए उसे जबरदस्ती धमकाने लगा. यही नहीं जब छात्रा ने उसके साथ फोन पर बात करने से इंकार कर दिया तो उसके छात्रा के साथ मारपीट की. आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि वो कॉलेज में आकर उसकी बदनामी कर देगा. सिरफिरे की धमकी के बाद डरी हुई छात्रा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःदूर के रिश्तेदार की शिकार बनी युवती, नशा देकर पहले किया दुष्कर्म फिर शादी

आज कोर्ट में पेशी
पीड़ित छात्रा के बयान के मुताबिक कोसली थाना में उक्त युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी. जांच में जुटी पुलिस को गुरुवार को कामयाबी मिल गई. पुलिस ने कॉलेज के पास से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को आज अदालत में पेश कर हिरासत में लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक मामला साफ होने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details