रेवाड़ी:जिले में अपराध की वारदात लगतार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला धारुहेडा के नंदरामपुर बास गांव में सामने आया है. जहां बुधवार देर शाम आपसी झगड़े के दौरान युवक ने दूसरे युवक पर चाकू (knife attack in rohtak) से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने युवक के परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव नंदरामपुर बास निवासी हंसराज व राजस्थान के गांव सिलारपुर निवासी मनजीत के बीच आपसी विवाद में झगड़ा हो गया है. झगड़े में हंसराज ने चाकू से मंजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पीठ और पेट में चाकू लगने से मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया और हंसराज मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मंजीत को जिला के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.