रेवाड़ी:इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से संबंध नगर के किशन लाल पब्लिक कॉलेज ने प्रमोटेड विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन अंकों में शून्य अंक दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने रेवाड़ी दिल्ली रोड को जाम कर दिया.
घोषित परीक्षा परिणामों में शून्य अंक दिए जाने पर अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए. इसका विरोध करते हुए कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने दो दिन पूर्व कॉलेज के गेट पर तालाबंदी की थी और शुक्रवार को रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पुलिस व आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
रेवाड़ी में शून्य अंक आने पर मचा बवाल, विद्यार्थियों ने किया रोड जाम ये भी पढ़ें:यमुनानगर: ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वैलनेस के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन
कॉलेज इकाई के संयोजक मोहित कुमार, जिला संयोजक विनय यादव ने कहा कि प्रमोट किए गए विद्यार्थियों के रिजल्ट में दिए गए आंतरिक मूल्यांकन अंकों में त्रुटि होने के कारण अधिकांश विद्यार्थियों को शून्य अंक देकर फेल कर दिया गया है.
उन्होंने तर्क दिया कि कोरोना काल में जब कोई क्लास नहीं लगी और ना ही कोई आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा समय पर हो पाई तो ऐसे में विद्यार्थियों को शून्य अंक देकर कैसे न्यायोचित कर दिया. उन्हें 20 में से कम से कम 8 अंक दिए जाने चाहिए थे.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: कॉलेज के प्राध्यापक पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, धरने पर बैठे स्टूडेंट्स
बता दें कि, विद्यार्थियों ने इसके विरोध में दो दिन पूर्व परीक्षा परिणाम में सुधार करने और उन्हें परिणाम प्रकाशित करने की मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया गया था. कॉलेज प्रशासन को इस त्रुटि को ठीक करने के लिए दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उनकी चेतावनी के प्रति उदासीनता बरती जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को आज सड़कों पर उतरना पड़ा. आज सुबह विद्यार्थी कॉलेज के गेट पर जमा हुए और रेवाड़ी दिल्ली रोड को जाम कर दिया.