रेवाड़ी: होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में बाजारों में रौनक और भीड़ बढ़ गई है. रेवाड़ी में भी होली के लिए बाजार सज चुके हैं. वहीं इस बीच किन्नरों ने भी बाजारों में घूमकर होली की बधाई मांगना शुरू कर दिया है.
रेवाड़ी में किन्नर समाज की ओर से बाजार में ढोल की थाप पर डांस किया गया. किन्नर डांस के साथ-साथ होली के गाने भी गाते दिखाई दिए. किन्नरों ने लोगों से होली की बधाई मांगी. साथ ही किन्नरों ने बधाई के बदले लोगों को दुआएं देते हुए होली की मुबारक बाद भी दी. किन्नरों ने कहा कि वो हर साल इसी तरह लोगों से होली की बधाई लेते है. उन्होंने कहा कि वो लोगों को बधाई के बदले दुआ भी देते हैं कि उनकी ये होली अच्छी गुजरे.