हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी समारोह से 8 लाख रुपए के गहने और नगदी से भरा बैग चोरी - rewadi news

रेवाड़ी नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक विवाह समारोह में खुशी के मौके पर उस समय मायूसी छा गई, जब मौका पाकर एक बदमाश लड़की पक्ष के लाखों रुपये के गहनों और नगदी से भरे बैग को लेकर चम्पत हो गया. समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अनजान युवक लड़की की मां के इर्द-गिर्द घूमते दिखाई दे रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Nov 7, 2019, 12:57 AM IST

रेवाड़ीः नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक विवाह समारोह में खुशी के मौके पर उस समय मायूसी छा गई, जब मौका पाकर एक बदमाश लड़की पक्ष के लाखों रुपये के गहनों और नगदी से भरे बैग को लेकर चम्पत हो गया. समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अनजान युवक लड़की की मां के इर्द-गिर्द घूमते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल सिरसा के दीपक मेहता की बहन का रिश्ता रेवाड़ी के युवक से तय किया गया था. नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित दीनदयाल पैलेस में बीती रात को शादी थी. दीपक की पत्नी सुषमा के पास लगभग आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात का बैग था. उसमें 25 हजार की नगदी और एक आईफोन भी रखा था. रात 12 बजे के करीब आने वाले लोगों का मेहता परिवार जब स्वागत कर रहा था तो इस बीच सुषमा ने कुछ क्षण के लिए अपना बैग कुर्सी पर रख दिया था.

वहां घात लगा कर घूम रहे दो बदमाश इसी क्षण के इंतजार में थे. उनमें से एक ने बड़ी ही सफाई से बैग को उठा लिया और चम्पत हो गया. जैसे ही बैग गायब होने का पता चला तो विवाह समारोह में विघ्न पैदा हो गया. इसकी सूचना तत्काल मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कैटरिंग के बैरों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो दो युवक सुषमा के इर्द-गिर्द घूमते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस इनकी पहचान के प्रयास में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details