हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी प्रशासन ने अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया - haryana news in hindi

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यापारियों पर HUDA ने पीला पंजा चलाया. साथ ही चेतावनी भी कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

रेवाड़ी
अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

By

Published : Feb 26, 2020, 9:03 AM IST

रेवाड़ी:सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यापारियों पर HUDA ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कई दिनों से नगर की सेक्टर-3 मार्केट में विभाग द्वारा बनाए गए बरामदों और सड़क पर कई व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था.

विभाग द्वारा उन्हें कई चेतावनी देने के बावजूद भी इन व्यापारियों ने उनके द्वारा किये गए अतिक्रमण को नहीं हटाया. जिसके बाद HUDA ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. व्यापारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के साथ- साथ उनके द्वारा साइन बोर्ड और शैड को पीले पंजे की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा,देखें वीडियो

आगे भी जारी रहेगा अभियान

साथ ही चेतावनी भी दी गई कि आगे से भी इस तरह ये अभियान जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. अब देखना होगा की HUDA की इस कार्रवाई के पर सेकटर-3 के व्यापारी कितना अमल कर पाएंगे या फिर चेतावनी को अनदेखा कर फिर से विभाग को सख्ती दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-'अनिल विज दिल्ली के मामलों पर तो बोलते हैं लेकिन प्रदेश के मामले पर साध लेते हैं चुप्पी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details