रेवाड़ी:सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यापारियों पर HUDA ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कई दिनों से नगर की सेक्टर-3 मार्केट में विभाग द्वारा बनाए गए बरामदों और सड़क पर कई व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था.
विभाग द्वारा उन्हें कई चेतावनी देने के बावजूद भी इन व्यापारियों ने उनके द्वारा किये गए अतिक्रमण को नहीं हटाया. जिसके बाद HUDA ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. व्यापारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के साथ- साथ उनके द्वारा साइन बोर्ड और शैड को पीले पंजे की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.