रेवाड़ी: जनता कर्फ्यू के दौरान जब पूरा देश अपने घरों में बैठकर कोराना वायरस को खत्म करने की जंग लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद कर्मचारी शहर में फैली गंदगी को कोराना वायरस के खतरे की परवाह किए बगैर बंद दुकानों को सैनिटाइजर कर कोरोना वायरस के कीटाणुओं को नष्ट करने में जुटे हुए हैं. आज जनता कर्फ्यू में शहर पूरी तरह बंद रहा है और लोगों ने बंद में पूरा सहयोग किया.
रेवाड़ी: जनता कर्फ्यू के दौरान शहर को किया गया सैनिटाइज - रेवाड़ी समाचार
जनका कर्फ्यू का असर रेवाड़ी में भी देखने को मिला. रेवाड़ी की जनता ने घरों ने बाहर न निकल कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया.
जनता कर्फ्यू के दौरान शहर को किया गया सैनिटाइज
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की देशवासियों से अपील की गई थी जिसको लेकर आज सुबह 7:00 बजे से ही देश की जनता ने इस में अपना पूरा सहयोग देते हुए अपने घरों में रहकर सहयोग किया. दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपनी भूमिका अदा की. नगर परिषद ने बंद के दौरान शहर को साफ सुथरा व कोराना से लोगों को बचाने के लिए सभी दुकानों को सेनीटाइजर किया.
ये भी पढ़ें- पलवल में 8 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद