रेवाड़ी: नगर परिषद की ओर से शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की शुरुआत की गई है. स्थानीय विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का कहना है कि डोर-टू-डोट कूड़ा कलेक्शन नगर परिषद की अच्छी पहल है इससे शहर की कालॉनियां, मोहल्लों की गलियाों में कूड़ा नहीं फैलेगा.
रेवाड़ी का कूड़ा उठाएगी इटली की डोमिंग मशीन कूड़ा कलेक्शन करेंगी 19 गाड़िया
विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की कूड़ा उठाने के लिए शहर में 19 गाड़ियों को लगाया गया हैं. अगर और गाड़ियों की जरूरत पड़ती है तो और गाड़ियां मांगाई जाएगी.
डोमिंग मशीन से होगी सफाई
विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी की सड़को की सफाई के लिए 9 करोड़ 62 लाख रुपये की एक डोमिंग मशीन इटली से मांगाई गई है. यह मशीन सितंबर तक रेवाड़ी पहुंच जाएगी.
सभी 31 वार्डों से होगा कलेक्शन
वहीं नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी के अनुसार शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरु हो गया है. शहर के सभी 31 वार्डों में यह गाड़ियां पहुंचकर कूड़ा उठाएंगी.
परिषद अधिकारी ने आगे बताया कि शुरुआत के 5-7 दिन थोड़ी परेशानी आ सकती है, लेकिन कुछ समय के बाद काम सुचारु रूप से चालू हो जाएगा.