रेवाड़ीः बारिश के कारण एक ओर सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं तो वहीं पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी सब्जियों की आवक बंद है. ऐसे में अब लगातार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ते सब्जियों के दामों ने रसोई का जायका तो बिगाड़ ही दिया है वहीं इसके साथ लोगों के सामने भी परेशानियां खड़ी कर दी है.
बता दें जो टमाटर राजस्थान से आकर 20-30 रुपये बिकता था आज बाजार में उसकी किमत 70 के पार पहुंच चुकी है. आढ़तियों की मानें तो ये महंगाई अभी और बढ़ेगी. जोरदार बारिश के चलते नासिक, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश से आने वाली सब्जियां हरियाणा नहीं पहुंच पा रही है.