हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bike Theft in Rewari: 10 सेकेंड में अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात - Rewari latest news

रेवाड़ी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही (theft in Rewari) है. सीसीटीवी में कैद हुई वारदात में चोर मास्टर-की के जरिए चोरी करता नजर आया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है.

theft in Rewar
जिले में बढ़ी रही चोरी की घटनाएं

By

Published : Jun 27, 2022, 2:17 PM IST

रेवाड़ी: शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन (bike Theft in Rewari) से एक बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात में चोर मास्टर-की के जरिए चोरी करता नजर आया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि चोर ने महज 10 सेकेंड के अंदर 80 हजार की बाइक की चोरी कर फरार हो गया.

पीड़ित संजय चौहान ने बताया कि वह रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा के हरिनगर का रहने वाला है. वह अस्पताल में भर्ती अपनी पुत्रवधु से मिलने मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल गया था. अस्पताल के बाहर उन्होंने अपनी बाइक को खड़ा कर अस्पताल के अंदर चले गए. घात लगाए बैठे चोर ने उनकी बाइक को पार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. साथ ही चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी (bike theft in Rewari) है.

जिले में बढ़ी रही चोरी की घटनाएं, देखते ही देखते बाइक लेकर हवा हुआ चोर

बता दें कि शहर में पिछले कुछ महीने के अंदर बाइक चोरी की वारदातें तेजी के साथ बढ़ी है. मॉडल टाउन और सेक्टर में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. करीब दो माह पहले पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा था. रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा के हरिनगर निवासी संजय चौहान की पुत्रवधु मॉडल टाउन स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती है. संजय चौहान बीती रात पुत्रवधु से मिलने के लिए अस्पताल आए थे.

रात साढ़े 8 बजे उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के सामने खड़ी की थी. कुछ देर बाद ही एक बाइक पर सवार होकर दो चोर वहां पहुंचे. पीछे बैठा शख्स बाइक से उतरा और सीधे संजय चौहान की बाइक के पास पहुंचा. कुछ सेकेंड इधर-उधर देखा और फिर मास्टर-की से बाइक का लॉक तोड़ दिया. चोर ने संजय चौहान का ही हेल्मेट पहना और फिर बाइक लेकर फरार हो गया. कुछ सेकेंड के अंदर बाइक चोरी की वारदात अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details