हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद सुधरी व्यवस्था, बच्चों को मिला पीने का पानी

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीने का पानी मिला. जो ड्रेस रिहर्सल के दिन नहीं मिल रहा था.

बच्चों को मिला पानी

By

Published : Aug 15, 2019, 8:15 PM IST

रेवाड़ी:ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने मंगलवार को राव तुलाराम स्टेडियम की अव्यवस्था की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन जागा है.

बच्चों को मिला पानी, क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि मंगलवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी. इस रिहर्सल में कई बाल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन प्रशासन की ओर से स्टेडियम में ना तो पानी की व्यवस्था की गई थी. ना ही चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का कोई इंतजाम किया गया था. जिसके चलते कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. इस अव्यवस्था की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की घोषणा, कल सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

बाल प्रतिभागियों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया किया और कहा कि हमने आपसे शिकायत की थी कि पीने का पानी और छाया का कोई बंदोबस्त नहीं होने की वजह से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिस पर आज हमें वो सभी सुविधाएं दी गई हैं, जिनकी हमने मांग की थी. हम सब मीडिया का धन्यवाद करते हैं कि शिकायत के बाद समाधान हुआ और पीने को पानी मिला. अब सब ठीक है, अब अच्छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details