रेवाड़ीः हरियाणा में अवैध शराब का कारोबार (Illegal liquor in Haryana) पर भी सीएम फ्लाइंग की नजर पड़ गई है. सीएम फ्लाइंग ने जिले में चले रहे कई शराब के ठेकों पर छापेमारी की है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को गांव जांटी व बालियर खुर्द में अवैध रूप से चल रहे 2 शराब के ठेके मिले हैं. टीम ने इन ठेकों के करिंदों से जब शराब बेचने संबंधित कागजात मांगे तो वो कुछ नहीं दिखा पाये जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने इन ठेकों को सील (Illegal liquor contracts in Rewari) कर दिया.
सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड (CM Flying Raid in Rewari) कर इन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है. फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी की जिले में कई अवैध शराब के ठेके खुले हुए हैं और इन पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर 6 ठेकों पर रेड की जिनमें से 2 अवैध मिले. सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की टीम ने इन शराब के ठेकों से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गई हैं.