रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है. वहीं, करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 447 और 511 के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. बता दें कि 5 दिन पहले करीब 4 करोड़ की नगर परिषद की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हुई थी. दरअसल नगर परिषद के अधिकारियों ने मेल के माध्यम से पुलिस थाना में शिकायत दी थी. नगर परिषद के अधिकारियों ने इस शिकायत में किसी का नाम नहीं दिया था. हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल में एक आम आदमी पार्टी और एक भाजपा नेता शामिल रहे हैं.
रेवाड़ी में सर्कुलर रोड के साथ लगती ब्रास मार्केट में नगर परिषद की जमीन खाली पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि इस जमीन की कीमत करोड़ों में है. इस जमीन को ब्रास मार्केट बनाते वक्त ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण किया गया था. पहले ये जमीन एक ट्रस्ट के नाम पर थी. लेकिन, ब्रास मार्केट बनने के बाद से ही यह जमीन खाली पड़ी हुई है. हनुमान मंदिर की तरफ से आने वाले रास्ते के ठीक सामने इस जमीन पर लंबे समय से लोग कूड़ा-कचरा डालते आ रहे थे. इसके साथ ही कुछ जगह रिलीज लैंड है, जिस पर दुकानें बनी हुई हैं.