रेवाड़ी/काशीपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (kashipur) से मानव तस्करी (human trafficking kashipur ) का मामला सामने आया है. काशीपुर की रहने वाली एक महिला पर अपनी ही 16 साल की बेटी को बेचने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला ने अपनी 16 साल की बेटी को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बेच दिया. जहां उसकी जबरन शादी करा दी गई.
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां, मौसा-मौसी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस लड़के से नाबालिग की शादी कराई गई थी, वो और उसका फूफा और पंडित समेत पांच लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. दरअसल, पांच जुलाई को 112 नंबर पर कॉल कर एक लड़की ने शिकायत की थी कि उसे बेचकर जबरन उसकी शादी कराई गई है.
नाबालिग की शिकायत पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. लड़की के मुताबिक जनवरी में उसके मौसा-मौसी और मां एक राय होकर धोखे से उसे रेवाड़ी ले गए थे. वहां उन्होंने 14 जनवरी को वहीं के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी करा दी थी. लड़की का आरोप है कि मौसा-मौसी और उसकी मां ने उसे लड़के वालों को बेचा है. शादी के बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.