हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSEB 10th Class Result: 78.68 प्रतिशत परिणाम के साथ रेवाड़ी प्रदेशभर में अव्वल, मजदूर की बेटी टॉप थ्री में शामिल - rewari local news

मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परिणाम में भी रेवाड़ी जिले ने 78.68 प्रतिशत विद्यार्थियों के सफलता के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. सोमवार को जारी 12वीं के रिजल्ट में भी रेवाड़ी ने 88.10 प्रतिशत के साथ अव्वल स्थान प्राप्त किया था. पिछले साल की बात करें तो 10वीं कक्षा के रिजल्ट में रेवाड़ी चौथे नंबर पर था. इस बार रेवाड़ी के विद्यार्थियों ने 3 अंकों की छलांग लगाई और रेवाड़ी को टॉप पर पहुंचा दिया.

HSEB 10th Class Rewari Result
HSEB 10th Class Rewari Result

By

Published : May 17, 2023, 7:26 AM IST

Updated : May 17, 2023, 7:33 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया. 10वीं के परिणाम में प्रदेश की टॉप थ्री लिस्ट में रेवाड़ी के 5 लड़कियों सहित 6 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है. जिसमें चंचल (495 अंक), अनामिका (495 अंक), साहिल यादव (495 अंक), चंचल (494 अंक), देव ज्योति (493 अंक) और भावना (493 अंक) शामिल है. टॉप करने से उनके स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है. बच्चों का कहना है कि उनकी सफलता में स्कूल की बहुत बड़ी भूमिका है.

मजदूर की बेटी है टॉपर चंचल-टॉप थ्री में जगह बनाने वाली छात्रा चंचल जिले के गांव मस्तापुर स्थित सनराईज हाई स्कूल की छात्रा हैं. वो गांव टहना की रहने वाली हैं. उन्होंने 495 अंक प्राप्त कर टॉप थ्री में जगह बनाई है. चंचल ने हिन्दी में 98, अंग्रेजी में 100, गणित में 99, सोशल साइंस में 93, साईंस में 98, फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किये हैं. चंचल के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. वहीं मां रवीना गृहिणी हैं.

चंचल ने बताया कि परीक्षा को लेकर वह दिन में 8 से 10 घंटा पढ़ाई करती थी. जिसमें उसके अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिता ने भी भरपूर सहयोग किया. जैसे ही चंचल के टॉप होने की सूचना मिली, उसके माता-पिता खुशी से झूम उठे. चंचल की इस सफलता से स्कूल और घर में खुशी का माहौल है. चंचल का सपना है कि वो इंजीनियर बने.

डॉक्टर बनना चाहती है अनामिका: जिले के गांव आरामनगर स्थित हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा और गांव बधराणा निवासी अनामिका ने 495 अंक प्राप्त किये हैं. अनामिका ने हिन्दी में 99, अंग्रेजी में 99, गणित में 100, सोशल साइंस में 95, साईंस में 99, फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किये हैं. अनामिका के पिता सुखबीर खेती बाड़ी करते हैं. मां सुमन देवी घर को संभालती है. अनामिका ने कहा कि परीक्षा के समय वह रात को 11 बजे तक पढ़ती थी और सुबह जल्दी उठकर रिवीजन करती थी. वो फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है और एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहती है.

रेवाड़ी के कुल 6 छात्र टॉप थ्री में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-HBSE 10th Result 2023: 500 में से 498 अंक लेकर सोनू बनी हरियाणा की टॉपर

6 घंटे पढ़ाई कर साहिल ने किया टॉप: गांव भाकली स्थित एस.के.जी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र और गांव मुंडाहेड़ी निवासी साहिल ने 495 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. साहिल ने हिन्दी में 99, अंग्रेजी में 98, गणित में 100, सोशल साइंस में 99, साईंस में 99, फिजिकल एजुकेशन में 93 अंक प्राप्त किये हैं. साहिल के पिता सतपाल एयरपोर्ट पर बतौर चालक काम करते हैं. वहीं मां प्रमिला घर को संभालती है. साहिल ने कहा कि परीक्षा के समय वह दिन में 5 से 6 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे और सुबह जल्दी उठकर दोहराते थे. उसका सपना देश सेवा करने का है.

नीट की तैयारी कर रही है चंचल- जिला के गांव नंगली परसापुर स्थित सूर्याोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा व गांव मंगलेश्वर माजरी की चंचल ने 494 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. चंचल ने हिन्दी में 98, अंग्रेजी में 100, गणित में 98, सोशल साइंस में 95, साईंस में 99, एम.एच.वी. में 99 अंक प्राप्त किये हैं. चंचल के पिता कृष्ण कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. चंचल नीट की तैयारी कर रही हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं.

भावना ने 493 अंक लेकर किया टॉप: जिला के गांव अलावलपुर धारूहेड़ा स्थित एस.टी. कबीर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा भावना ने 493 अंक प्राप्त की जिला में टॉप किया है। भावना ने हिन्दी में 95, अंग्रेजी में 100, गणित में 100, सोशल साइंस में 97, साईंस में 97, फिजिकल में 99 अंक प्राप्त किये हैं। भावना का सपना व आगामी पढ़ाई को लेकर जब उनसे बात करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

आईआईटी करना चाहती हैं देव ज्योति- गांव गुरावड़ा स्थित स्वामी विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा देव ज्योति ने 493 अंक लेकर जिला स्तर पर टॉप थ्री में जगह बनाई है. देव ज्योति ने हिन्दी में 100, अंग्रेजी में 99, गणित में 100, सोशल साइंस में 79, साईंस में 94, कंप्यूटर में 100 अंक प्राप्त हासिल किय हैं. देव ज्योति के पिता अशोक कुमार आर्मी ऑफिसर से रिटायर्ड हैं. मां राजबाला गृहिणी हैं. देव ज्योति ने बताया कि वो आईआईटी करके अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय परिजनों के साथ अध्यापकों को दिया है.

ये भी पढ़ें-HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 498 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

Last Updated : May 17, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details