हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक दवा विक्रेता के साथ इंश्योरेंस के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी आयुर्वेदिक दवा विक्रेता ठगी

थाना साइबर क्राइम साउथ रेंज रेवाड़ी पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा विक्रेता से धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आज रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

rewari Ayurvedic Medicine Dealer fraud
rewari Ayurvedic Medicine Dealer fraud

By

Published : Apr 18, 2021, 5:01 PM IST

रेवाड़ी:पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान यूपी के जिला रायबरेली निवासी राम कुमार व जिला बाराबंकी निवासी शुभम के रूप में हुई है. पुलिस ने उनसे 3 लाख रुपये व धोखाधड़ी में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद की मुजेड़ी पंचायत में गबन का मामला: आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम दिल्ली में कुरियर से दवाइयां सप्लाई करने का काम करता था. वह कंपनी से भी जानकारी प्राप्त करके धोखाधड़ी करता था. रामकुमार के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी में प्रयोग कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था.

इसी बीच जिला महेंद्रगढ़ के गांव काटी निवासी वीरपाल सिंह चौहान ने 22 फरवरी 2021 को पुलिस में शिकायत दी थी कि वह वर्ष 2015 से आचार्य मनीष संस्था के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां खरीद रहा है.

हाल फिलहाल में उसके पास एक कॉल आई. कॉलर ने अपना नाम हिमांशु बताया और कहा कि हमारी दवाई लें और यदि दवाइयों के उपयोग के बाद गठिया या जोड़ों में आराम नहीं हुआ तो उन्हें ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए जाएंगे. वीरपाल सिंह चौहान ने इन लोगों से हजारों रुपये की दवाई खरीद ली.

ये भी पढ़ें-पचंकूला डिटेक्टिव स्टाफ ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी ने कहा कि इसके जरिए वे अपना इंश्योरेंस क्लेम भी ले सकते हैं जिसके उन्हें 8.80 लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसके बदले में उन्होंने उससे इंश्योरेंस के प्रीमियम के 3,82,170 रुपये उसके साथी रामकुमार के खाते में भेजने को कहा.

वीरपाल ने 3,82,170 राम कुमार के खाते में डलवा दिए. जिसका इंश्योरेंस उसे नहीं प्राप्त हुआ. इसके बाद जब उसने हिमांशु व राम कुमार के फोन नंबर पर कॉल की तो उनके नंबर बंद मिले.

पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की थी जांच में आधार कार्ड के नंबर से आरोपियों का पता लगाकर पुलिस ने उक्त दोनों को काबू कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:पलवल के नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details