रेवाड़ी:पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान यूपी के जिला रायबरेली निवासी राम कुमार व जिला बाराबंकी निवासी शुभम के रूप में हुई है. पुलिस ने उनसे 3 लाख रुपये व धोखाधड़ी में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद की मुजेड़ी पंचायत में गबन का मामला: आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम दिल्ली में कुरियर से दवाइयां सप्लाई करने का काम करता था. वह कंपनी से भी जानकारी प्राप्त करके धोखाधड़ी करता था. रामकुमार के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी में प्रयोग कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था.
इसी बीच जिला महेंद्रगढ़ के गांव काटी निवासी वीरपाल सिंह चौहान ने 22 फरवरी 2021 को पुलिस में शिकायत दी थी कि वह वर्ष 2015 से आचार्य मनीष संस्था के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां खरीद रहा है.
हाल फिलहाल में उसके पास एक कॉल आई. कॉलर ने अपना नाम हिमांशु बताया और कहा कि हमारी दवाई लें और यदि दवाइयों के उपयोग के बाद गठिया या जोड़ों में आराम नहीं हुआ तो उन्हें ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए जाएंगे. वीरपाल सिंह चौहान ने इन लोगों से हजारों रुपये की दवाई खरीद ली.