रेवाड़ी में HPCL तेल पाइपलाइन में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. देर रात रेवाड़ी के गांव सवाजपुर के पास चोरों ने तेल पाइप लाइन में सेंध लगाकर डीजल चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने खेत में गड्डा खोदकर पाइप में वॉल्व लगा दिया, लेकिन अलार्म बजने के कारण तेल कंपनी के कर्मचारियों को इस सेंध के बारे में पता चल गया. कंपनी की ओर से इसकी शिकायत पुलिस को दी है. कसौला थाना पुलिस रेवाड़ी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. HPCL की मुद्रा-दिल्ली पाइपलाइन रेवाड़ी के गांव शहबाजपुर के पास से गुजर रही है.
खबर है कि देर रात के समय शहबाजपुर के निकट खेत में चोरों ने गड्डा खोद कर डीजल चोरी करने के लिए 2 वॉल्व लगा दिए. जैसे ही चोरों ने वॉल्व लगाकर डीजल निकालना शुरू किया. प्रेशर ज्यादा होने के चलते डीजल खेत में फैल गया. जिसके बाद चोर वॉल्व बंद कर मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ कंपनी कंट्रोल रूम में पाइपलाइन से तेल लीक होने का आलर्म बज गया. सूचना के बाद कंपनी व तेल पाइपलाइन की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी गांव शहबाजपुर पहुंचे, जहां एक खेत में गहरा गड्डा खोदा हुआ था.
इस गड्डे के जरिए चोर भूमिगत पाइपलाइन तक पहुंचे थे. कर्मचारियों ने देखा कि यहां पर पाइपलाइन में 2 वॉल्व लगाए हुए थे. खेत में बनाए गए गड्डे के चारों ओर खेत में भी डीजल फैला हुआ था. रेवाड़ी में HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी करने की सूचना पर कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एजेंसी के सुपरवाइजर महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने तेल पाइपलाइन में सेंध के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.