हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी मे चोरों के हौसले बुलंद, सवा घंटे में ही घर का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों की ज्वैलरी और कैश - रेवाड़ी घर में चोरी

Rewari Crime News: रेवाड़ी में बढ़ रही चोरी की घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबक बनती जा रही है. आए दिन चोर अब चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं. शहर के यादव नगर में चोरों ने एक घर से महज सवा घंटे में लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया तथा फरार हो गए.

House Theft In Rewari
चोरों ने लाखों के गहने चुरा लिए हैं.

By

Published : Dec 29, 2021, 5:07 PM IST

रेवाड़ी:सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस की सुस्ती के कारण वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला रेवाड़ी के यादव नगर से सामने आया है. यहां चोरों ने महज सवा घंटे में ही एक मकान से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया (House Theft In Rewari) है. चोरों ने इस वारदात को रात करीब आठ से नौ बजे के बीच अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे खाना खाने के बाद वह मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर निकली. करीब सवा घंटे बाद यानी सवा नौ बजे बेरली रोड से घूमकर वापस आए तो दरवाजा का ताला टूटा मिला. घर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. जांच करने पर सोने की दो चेन, एक टीका, पांच अंगूठी (फीमेल) और दो अंगूठी (मेल), दो जोड़ी कानों के आभूषण, तीन जोड़ी लोंग चांदी की 8 जोड़ी पायल, एक तागड़ी, सात जोड़ी चुटकी और करीब 60 हजार की नकदी गायब मिली. रामपुरा पुलिस ने घटना स्थल का मुआवजा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details