हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में धूमधाम से मनाया होलिका दहन का त्योहार, भाईचारे का दिया पैगाम - रेवाड़ी होलिका दहन त्योहार

रेवाड़ी में दिन के समय होली का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाता है. शाम को होलिका दहन का कार्यक्रम पुरुषों द्वारा किया जाता है.

holika dahan celebration in rewari
holika dahan celebration in rewari

By

Published : Mar 9, 2020, 10:37 PM IST

रेवाड़ी:देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिन के समय होली का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाता है. शाम को होलिका दहन का कार्यक्रम पुरुषों द्वारा किया जाता है.

होलिका दहन का मनाया गया पर्व

होलिका दहन पर आज रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पंचायत घर के समीप बनाई गई होलिका दहन किया गया. होली दहन पर ढोल नगाड़ा के साथ खुशी मनाते हुए होलिका दहन किया गया. इस पर्व के अवसर पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ होली के जश्न में चार चांद लगा दिए.

रेवाड़ी में धूमधाम से मनाया होलिका दहन का त्योहार, देखें वीडियो

नई फसल की हुई शुरूआत

होलिका दहन पर दिन में व्रत रखने वाली महिलाओं ने जलती होली की लपटों को देखकर पानी चढ़ाया. फिर सभी जन होलिका के चारों और पर कम्मा लगाते हुए होली का जश्न मनाया. होलिका दहन के वक्त लोग नए अनाज को भूनकर इससे नई फसल की शुरुआत भी की.

ये भी जानें-फरीदाबाद में महिलाओं ने हर्बल रंग और फूलों के साथ खेली होली

आज दिनभर जहां होलिका पूजन तो शाम को होलिका दहन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, तो वही अगले दिन इस पर्व में आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details