रेवाड़ी:हाथरस हत्याकांड को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रेवाड़ी के ऐतिहासिक मोती चौक स्थित घंटेश्वर मंदिर के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि हाथरस में दलित लड़की के साथ दरिंदगी की गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. लेकिन इस मामले को योगी सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. मीडिया के कैमरों को पीड़ित बेटी के परिजनों तक पहुंचने पर पाबंदी लगा दी गई है. ताकि सत्य सामने ना सेक और आरोपियों को बचाया जा सकें.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने कहा कि भारत में रेप जैसे अपराध के लिए कड़े कानून बनाएं गए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी छूट जाते हैं. जिसके चलते अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान हर भारतीय की जिम्मेदारी है.
रेवाड़ी में हाथरस हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए. ताकि आने वाले समय में किसी बेटी को इस तरह के अपराध का सामना ना करना पड़े.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों का कहना है कि देश और प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उनका कहना है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है. जिसके चलते अपराधी दिन दहाडे रेप, हत्या, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं- धनखड़