हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल को हीरो मोटोकॉर्प ने भेंट की मोटरसाइकिल एंबुलेंस - रेवाड़ी हीरो मोटोकॉर्प कंपनी मोटरसाइकिल एंबुलेंस दान

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा रेवाड़ी नागरिक अस्पताल को चार मोटरसाइकिल एंबुलेंस भेंट की गई हैं. अब उन जगहों पर जाना आसान होगा जहां तंग गलियों में हादसे होने के बाद एंबुलेंस पहुंच नहीं पाती थी.

rewari civil hospital motorbike ambulance
rewari civil hospital motorbike ambulance

By

Published : Aug 24, 2020, 8:54 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना काल में कंपनियों द्वारा अस्पतालों की हर संभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा कंपनी के प्लांट हेड रवि पीसीपति व विजय सेठी ने नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के लिए 4 फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल उपायुक्त यशेंद्र सिंह को सौंपे हैं.

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल एंबुलेंस तैयार की है. उन्होंने कहा कि ये यूनीक और यूटिलिटेरियन मोबाइल एंबुलेंस ग्रामीण और देहाती इलाकों में मरीजों तक पहुंचने और उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने में काफी उपयोगी होंगी.

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल को हीरो मोटोकॉर्प ने भेंट की मोटरसाइकिल एंबुलेंस.

उन्होंने कहा कि फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल ग्रामीणों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों में रोगियों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए उपयोगी होंगे. उपायुक्त ने फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल सीएमओ सुशील माही को सौंपते हुए कहा कि इन्हें कोसली व धारूहेड़ा जैसे दूरदराज क्षेत्र के लिए प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा दान किए गए फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल एक पूर्ण स्ट्रक्चर से सुसज्जित हैं. इस एंबुलेंस के सामान में प्राथमिक चिकित्सा किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, आग बुझाने के लिए उपकरण और सायरन जैसे आवश्यक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं.

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा भेंट की गई फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल से अब उन जगहों पर जाना आसान होगा जहां तंग गलियों में हादसे होने के बाद एंबुलेंस पहुंच नहीं पाती थी.

ये भी पढ़ें-झज्जर में बदमाशों का आतंक, युवक की हत्या करने के बाद लूटी कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details