रेवाड़ी: कोरोना काल में कंपनियों द्वारा अस्पतालों की हर संभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा कंपनी के प्लांट हेड रवि पीसीपति व विजय सेठी ने नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के लिए 4 फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल उपायुक्त यशेंद्र सिंह को सौंपे हैं.
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल एंबुलेंस तैयार की है. उन्होंने कहा कि ये यूनीक और यूटिलिटेरियन मोबाइल एंबुलेंस ग्रामीण और देहाती इलाकों में मरीजों तक पहुंचने और उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने में काफी उपयोगी होंगी.
उन्होंने कहा कि फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल ग्रामीणों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों में रोगियों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए उपयोगी होंगे. उपायुक्त ने फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल सीएमओ सुशील माही को सौंपते हुए कहा कि इन्हें कोसली व धारूहेड़ा जैसे दूरदराज क्षेत्र के लिए प्रयोग करें.