हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हेमा मालिनी के कांग्रेस पर आरोप, कहा- हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति की है

महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार रामबिलास शर्मा के लिए हेमा मालिनी ने प्रचार किया. यहां हेमा मालिनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

hema malini election campaign in rewari

By

Published : Oct 18, 2019, 11:16 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा है. महेंद्रगढ़ के देवीलाल पार्क में बीजेपी की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. बीजेपी की स्टार प्रचारक और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बीजेपी प्रत्याशी राम बिलास शर्मा के लिए प्रचार किया.

लोगों को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि मैं पिछले 20 साल से बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हूं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छे काम किए हैं. पीएम मोदी को जितना सराहा जाए उतना कम है. वहीं हरियाणा के सैनिकों का जिक्र करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि हरियाणा सैनिकों की खान है.

रामबिलास शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंची हेमा मालिनी

सीएम मनोहर लाल ने किया भ्रष्टाचार खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक मिनट में धारा-370 हटाकर हमेशा-हमेशा के लिए सैनिकों के परिजनों की समस्या को खत्म कर दिया. देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की खट्टर सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म किया है. पारदर्शिता के अनुसार नौकरी दी गई. 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का अभियान चलाकर बेटा एवं बेटी के भेद को खत्म किया है.

'जीत की बधाई देने आऊंगी'

रामबिलास शर्मा बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. पार्टी में जितना उनका कद उतने ही वोटों से उनको जीता कर विधानसभा में भेजें. उन्होंने कहा कि मैंने महेंद्रगढ़ के बारे में बहुत सुना था, मैं अपने आपको भाग्यशाली समझती हूं, मुझे आपसे मिलने का मौका मिला. आप रामबिलास शर्मा को अधिक से अधिक मतों से जीताओ, मैं आपसे दोबारा से मिलने और जीत का धन्यवाद करने आऊंगी. प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार दोबारा बन रही है.

ये भी पढ़ें:-सावरकर को भारत रत्न पर बोले मनीष तिवारी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, को भारत रत्न क्यों नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details