रेवाड़ी:रेवाड़ी जिले में मौसम ने करवट बदल ली (HEAVY RAINFALL IN REWARI) है. जिले में सुबह के समय चली आंधी और तेज बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिरने के मामले सामने आए (TREES BROKEN WITH THUNDERSTORM) हैं. वहीं, जिले में बारिश होने से लोगों को कुछ हद तक गर्म मौसम से भी राहत मिली है. लेकिन बारिश के कारण जिले में पेड़ गिरने से कई जगह बिजली की तारे भी टूट गई हैं, जिससे कई हिस्सों में बिजली अभी भी गुल है.
रेवाड़ी में बारिश से सुहावना हुआ मौसम, तेज तूफाने से कई जगह गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित - REWARI WEATHER UPDATE
रेवाड़ी में मौसम ने करवट बदल ली (HEAVY RAINFALL IN REWARI) है. जिले में सुबह के समय हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें, तो कई जगह बिजली बाधित हो गई (REWARI WEATHER UPDATE) है.
![रेवाड़ी में बारिश से सुहावना हुआ मौसम, तेज तूफाने से कई जगह गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित REWARI WEATHER UPDATE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15359901-thumbnail-3x2-k.jpg)
मौसम विज्ञान केंद्र कापूर्वानुमान: जिले में हुई बारिश के कारण तापमान में 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई (TEMPERATURE DROP IN REWARI AFTER RAINFALL) है. जिससे जिले के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बता दें जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण लोगों का बाहर जाना तक मुश्किल हो गया था, लेकिन बारिश के कारण अब लोग खुश हैं. मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है. मौसम विभाग की माने तो आज और कल मंगलवार को मौसम ऐसा ही बना रहेगा. धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी की पूरी संभावना है.
पेड़ गिरने से बिजली और सड़कें प्रभावित: शनिवार शाम भी रेवाड़ी जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ काफी देर तक धूल भरी आंधी चली. जिससे तापमान में गिरावट तो आई, लेकिन अगले दिन रविवार को पूरे दिन मौसम साफ रहने से फिर गर्मी बढ़ (REWARI WEATHER UPDATE) गई. सोमवार सुबह करीब 5 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और फिर तेज आंधी शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक अंधड़ चलने से कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल टूट गए. आंधी के साथ ही करीब 15 मिनट तक सुबह साढ़े 6 बजे तेज बारिश भी हुई. बारिश से मौसम पूरी तरह सुहवना हो गया है.