रेवाड़ी: एक तरफ कपकपाती ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, तो वहीं मौसम में हुए अचानक बदलाव से देर रात तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से रेवाड़ी में काफी नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वो हैं किसान.
ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. रेवाड़ी जिले के कई गांव में ओलावृष्टि हुई है. जिले के गांव करनावास, बिठवाना, जाटूवास सुठाना और बावल में जबरदस्त बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है.
ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- नूंह: अन्नदाता पर कहर बनकर टूटी बारिश, पानी में बहा किसानों का 'सोना'
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बावल स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ प्रोफेसर यशपाल यादव ने बताया कि ये बरसात फसलों के लिए अच्छी है, लेकिन जहां ओलावृष्टि हुई है उस क्षेत्र में फसल को नुकसान हुआ है. किसानों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सरकार से मुआवजे की मांग की है.
गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में जोरदार बरसात हुई. अचानक बदले मौसम से पारा और नीचे गिर गया है. तो वहीं ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरों में मायूसी ला दी है. किसानों ने तो मुआवजे की मांग की है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि बेमौसम बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी या नहीं.