रेवाड़ी: हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपने कुनबे को इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है.
परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस कुनबे को कर रही एकजुट-बनवारी लाल - Etv
बनवारी लाल ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर करारा हमला करते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष कसा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस अपने कुनबे को एकजुट करने में जुटी है.
बनवारीलाल ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा करारा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कुनबे को एकजुट करने के लिए इस यात्रा को निकाल रही है. वहीं हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री का यह भी कहना है कि बीजेपी को ऐसी यात्रा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट है. इस मौके पर कोसली के विधायक बिक्रम यादव और बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल भी मौजूद थे.
जनस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मैं भी चौकीदार' के नाम से एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं.इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के 500 स्थानों से एक साथ सीधा संवाद होगा. रेवाड़ी में यह कार्यक्रम शाम 5 बजे केएलपी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा.