रेवाड़ी: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana State Narcotics Control Bureau) की गुरुग्राम टीम ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है. दोनों तस्कर राजस्थान से रेवाड़ी में गांजा से भरा कट्टा सप्लाई करने पहुंचे थे. पुलिस से बचने के लिए दोनो पहाड़ की आड़ में बाइक लेकर खड़े थे. नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स की टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे हरियाणा के रेवाड़ी जिले के टांकड़ी गांव में दो गांजा तस्कर बाइक पर गांजा सप्लाई करने पहुंचने वाले हैं. सूचना के बाद नारकोटिक्स में तैनात एएसआई बिजेंद्र अपनी टीम के साथ टांकड़ी गांव में पहुंचे. मुखबिर द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने टांकड़ी पहाड़ के पास घेराबंदी की तो वहां एक अलवर नंबर की बाइक पर दो शख्स खड़े दिखाई दिए. इनके पास एक प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. उसके बाद इसकी सूचना बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता निर्माण मंडल राजेश को दी गई.