रेवाड़ी: प्रदेश सरकार और रोडवेज कर्मचारियों के बीच चली आ रही तकरार अब एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके चलते रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को फिर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को ललकारते हुए चेतावनी दी कि अब समय रहते सरकार ने किलोमीटर स्कीम को रद्द नहीं किया तो अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का चक्का जाम किया जाएगा.
'रोडवेज को निजीकरण से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं'
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वन पर आयोजित इस प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वो कोई अपने वेतन वृद्धि की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो तो रोडवेज को निजीकरण से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपना रोजगार छिनने का भी खतरा है.
रेवाड़ी में सरकार बरसे रोडवेज कर्मचारी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: रोडवेज कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन, निजीकरण के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
'सरकार रोडवेज को बेचने पर उतारू है'
उन्होंने कहा कि रोडवेज जनता को बेहतर और सुरक्षित सेवाएं दे रहा है, लेकिन सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत बसों का निजीकरण करके इसे औने-पौने दामों पर पूंजीपतियों को बेचने पर उतारू है, जिसे रोडवेज कर्मचारी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
'असली फिल्म 8 जनवरी को दिखाई जाएगी'
कर्मचारियों ने कहा कि घाटा रोडवेज बसों से नहीं, बल्कि फ्री ट्रेवलिंग और अवैध रूप से चल रही बसों के कारण हो रहा है. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि रोडवेज कर्मचारी पिछले साल भी 18 दिनों तक हड़ताल करके सरकार को आगाह कर चुके हैं और अगर अब भी सरकार नहीं मानी तो अभी तो कर्मचारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन करके ट्रेलर दिखाया है. असली फिल्म 8 जनवरी को दिखाई जाएगी.