हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार का बड़ा फैसला, कोटा से 851 छात्रों को हरियाणा लाएंगी 31 बसें - Haryana roadways bus Kota

कोरोना वायरस महामारी के बीच हरियाणा के 858 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं. हरियाणा सरकार ने इन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.

Haryana roadways bus will bring 851 students from Kota
कोटा से 851 छात्रों को हरियाणा लाएंगी 31 बसे

By

Published : Apr 23, 2020, 3:44 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा रोडवेड की 31 बसे राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे 851 छात्रों को घरों तक पहुंचाएगी. रेवाड़ी से 16 और नारनौल से 15 बसों का संचालन किया गया है.

राजस्थान के कोटा जिले को कोचिंग का हब कहा जाता है. यहां देश सभी राज्यों से छात्रा कोचिंग लेने पहुंचते हैं. कोचिंग के लिए हरियाणा के छात्रों की भी पहली पसंद कोटा ही रहती है.

कोटा से 851 छात्रों को हरियाणा लाएंगी 31 बसें

कोरोना वायरस महामारी के बीच हरियाणा के 858 छात्र यहां फंसे हुए हैं. हरियाणा सरकार ने इन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. हरियाणा रोड़वेज डिपो रेवाड़ी से 16 तो नारनौल डिपो से 15 रोडवेज बसों का संचालन इन 858 छात्रों को हरियाणा के हर जिले में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किया गया है.

हरियाणा रोड़वेज डिपो रेवाड़ी से 16 तो नारनौल डिपो से 15 रोडवेज बसों का संचालन इन 858 छात्रों को हरियाणा के हर जिले में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details