रेवाड़ी: हरियाणा सरकार का प्रयास है कि खादी ग्राम उद्योग को वही स्थान मिले जो दूसरे प्रदेशों में खादी का है. इसके लिए सरकार जेलों में लंबी सजा काट रहे कैदियों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने आज रेवाड़ी जेल की विजिट की और कैदियों से मुलाकात कर उन्हें जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
कैदियों के अच्छे दिन ! मिलेगा रोजगार, चलाएंगे चरखा - गार्गी कक्कड़
हरियाणा सरकार द्वारा अब जेलों में लंबी सजा काट रहे कैदियों को रोजगार दिया जाएगा. कैदियों को खादी के लिए चरखा कैसे चलाया जाता है इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसी संबंध में गुरुवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हरियाणा की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने रेवाड़ी जेल का दौरा किया.
पत्रकारों से बातचीत में गार्गी कक्कड़ ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जेलों में लंबी सजा काट रहे कैदियों को रोजगार के लिए तैयार किया जाए. इसे लेकर अभी तक वे कई जेलों की विजिट भी कर चुकी हैं. जहां तक रेवाड़ी का सवाल है, तो यह जेल काफी छोटी है और ऐसी व्यवस्था भी नहीं है की यहां कैदियों की चरखे चलवाकर ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए.
कैदियों को मिलने वाली सुविधा के सवाल पर कक्कड़ ने कहा कि इस सरकार में पहले की उपेक्षा कैदियों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है और अब किसी तरह की कोई कमी नहीं है. अब जेल, जेल ना होकर सुधार गृह का काम कर रही है.