रेवाड़ी: प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अब कोरोना वायरस ने रेवाड़ी जिले में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में एक मरीज और कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार पहुंच गई है.
बता दें कि इससे पहले रेवाड़ी में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव कैसे मिले थे. वहीं ताजा मामले में, 3 मई को दिल्ली कापसहेड़ा बॉर्डर से अपने भाई से मिलकर आई महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार शाम को महिला का देवर जोकि हरियाणा पुलिस में तैनात है, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: 1330 औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों को काम शुरू करने की मिली अनुमति