हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: रेवाड़ी पहुंची नूंह हिंसा की चिंगारी,  6 झोपड़ियों को किया आग के हवाले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती - रेवाड़ी में आग की खबर

नूंह में हिंसा के बाद अब रेवाड़ी में झुग्गी झोंपियों में आग लगाने की खबर सामने आई है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू है.

Slums set on fire in Rewari
रेवाड़ी में झोंपड़ियों में आग

By

Published : Aug 1, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:37 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद तनाव बरकरार है. मंगलवार को भी गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी जिले से एक वारदात सामने आई. रेवाड़ी के गांव धवाना में सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. यहां पर एक समुदाय विशेष के लोगों की 6 झोंपड़ियों में कुछ लोगों ने आग लगा दी.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence: नूंह हिंसा में मारे गये 2 होम गार्ड जवानों के परिवार को मिलेगी 57 लाख की आर्थिक मदद, गुरुग्राम कमिश्नर ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार. जिला गांव धवाना के बुड़ौली मार्ग पर ईश्वर सिंह के खेत में विशेष समुदाय के लगभग 15 परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे. मंगलवार को अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और झोपड़ियों को आग लगा दी.

आग लगते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस अग्रिकांड में उनकी सभी 6 झोपड़ी जलकर राख हो गई. झोपड़ी में रह रहे लोगों ने बताया कि सात-आठ लोग यहां आए और झोपड़ियों में तेल डालकर आग लगा दी. सभी परिवार सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सूचना पाकर खोल थाना एसएचओ कृष्ण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही गांव की पूर्व सरपंच संतोष के पति बीर सिंह ने कहा कि विशेष समुदाय के लोग काफी समय से बुड़ौली मार्ग पर खेत में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले सभी बाहर के थे. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा के विरोध में 2 अगस्त को पानीपत बंद का ऐलान, जिले में धारा 144 लागू

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details