हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AIIMS निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश- बनवारी लाल - एम्स पर बनलारी लाल का बयान रेवाड़ी

अपने धन्यवादी दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही रेवाड़ी में एम्स निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को एम्स निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल

By

Published : Nov 20, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:56 PM IST

रेवाड़ी: कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारियों को एम्स निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही रेवाड़ी में बनने वाले एम्स का काम शुरू हो जाएगा.

बनवारी लाल का मनेठी एम्स पर बयान
कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने ये बयान अपने धन्यवादी दौरे के दौरान दिया. बनवारी लाल से जब एम्स पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जिससे जितना जल्द हो सके एम्स का शिलान्यास कराया जा सके.

क्लिक कर सुनें क्या बोले बनवारी लाल ?

ग्रामीणों का जताया आभार
बता दें कि बावल विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुनने के बाद बनवारी लाल ने धन्यवादी दौरा किया. अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बनवारी लाल राजियाकी और गोलियाकी सहित करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता का जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़िए:मनेठी या मसानी, कहां बनेगा AIIMS? इंद्रजीत बोले- मनेठी है पहली पंसद

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह उन्होंने पिछले कार्यकाल में विकास कार्य किए. इस बार भी वो उसी तेजी के साथ रेवाड़ी में विकास कार्य करवाएंगे. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में जो विकास कार्य छूट भी गए हैं. उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूरा कराया जाएगा.

कहां फंसा है पेंच ?

  • हरियाणा सरकार की ओर से रेवाड़ी के मनेठी में AIIMS बनाने का ऐलान किया गया.
  • सीएम मनोहर लाल ने 15 जुलाई 2015 को आयोजित जनसभा के दौरान मनेठी में AIIMS बनाने की घोषणा की.
  • 12 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने खुद रेवाड़ी के मनेठी में 22वें AIIMS के बनने की घोषणा की.
  • अंतरिम बजट में भी मनेठी में AIIMS बनने का मंजूरी दी गई.
  • अंतरिम बजट में AIIMS के लिए 1100 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दी गई.
  • केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर वन सलाहकार कमेटी का गठन किया गया.
  • कमेटी ने AIIMS के लिए प्रस्तावित जमीन वन विभाग की होने की बात कही.
  • कमेटी ने AIIMS के लिए दूसरी जमीन तलाश करने को कहा.
  • अब सरकार की ओर से AIIMS के लिए दूसरी जमीन के तौर पर मसानी गांव को चुना गया है.
Last Updated : Nov 20, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details