रेवाड़ी:शहर के दिल्ली रोड स्थित एक कॉलोनी में विवादित रास्ते पर बिजली निगम के पोल लगाने और उसके बाद नगर परिषद की तरफ से पेयजल लाइन डालने का मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है. कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जबकि अब मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को होगी.
बता दें कि दिल्ली रोड निवासी एक परिवार की तरफ से दिए गए प्लॉट की चौड़ाई को लेकर वर्ष 2012 में अदालत में वाद दायर किया गया था. स्थानीय अदालत की तरफ से दिए गए फैसले में वाद दायर करने वाले परिवार के दावों को सही नहीं मानते हुए मौजूदा समय में छोड़े गए रास्ते को ही सही माना था.
जिला जिला अदालत के इस फैसले के खिलाफ वर्ष 2016 में हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर अभी भी मामला विचाराधीन है. इसी बीच पिछला साल बिजली निगम की तरफ से इस रास्ते पर कॉल लगा दिए गए. इस बाबत जब दायर करने वाले के परिवार की तरफ से जब निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से ना कोई पॉल दिए गए. ना ही इन्हें लगाने की अनुमति दी गई है.