हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'प्यास लगने पर कुआं खोदती है सरकार' - ml ranga rewari

हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमएल रंगा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसले लेने में बहुत देरी की है. रंगा ने कहा कि जब प्यास लगती है तब सरकार कुआं खोदने का काम करती है.

haryana ex health minister ml ranga
haryana ex health minister ml ranga

By

Published : May 22, 2021, 12:02 PM IST

रेवाड़ी:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमएल रंगा ने कोरोना की स्थिति पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. एमएल रंगा ने कहा है कि आज कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन सरकार इसमें कोताही बरत रही है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है. ये एक चिंता का विषय है.

हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'प्यास लगने पर कुआं खोदती है सरकार'

ये भी पढे़ं-HC का सरकार से सवाल, क्या लैब में टेस्ट के रेट तय करने के लिए कोई रेगुलेटरी मैकेनिज्म है?

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एमएल रंगा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्यात लगती है सरकार तब कुआं खोदने का काम करती है. महामारी की पहली लहर में जो व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी वो अब दूसरी लहर में काम नहीं आ रही है, जबकि अब तो तीसरी लहर आने वाली है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा की ये फैक्ट्री कोविड सेंटर्स के लिए बना रही है गत्ते का बेड, महज 700 रुपये आता है खर्चा

उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीन और दवाइयों को विदेशों में भेजा जो गलत था. सरकार को चाहिए था कि पहले अपने देश के लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. अब जो हालात बने हैं उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. सरकार को समय रहते ठोस निर्णय लेने चाहिए, ताकि इस महामारी से निजात पाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details